Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Youth found injured dies in hospital, family members allege shooting…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज घटना. छात्र के आंख पर पट्टी बांधकर सिर में गोली मारने का आरोप, मौत…
आगरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खून से लथपथ मिले 21 साल के छात्र की आज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि लाइब्रेरी में चार युवकों ने पहले उसे साथ मारपीट की और फिर आंख पर पट्टी बांधकर उसके सिर में गोली मार दी. आरोपों के तहत पुलिस चारों युवकों की तलाश कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना बाह के गांव बिजौली का है. यहां रहने वाला 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र डोरीलाल सोमवार शाम को करीब सात बजे घर से लाइब्रेरी जाने के लिए निकला था. देर रात को परिजनों को सूचना मिली कि पानी के ट।की के पास अभिषेक बुरी तरह से लहूलुहान हालत में पड़ा है. इस परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी लेकर गए जहां से उसे आगरा जिला अस्पताल भेजा गया. इसके बाद परिजन अभिषेक को एक निजी अस्पताल में ले आए और भर्ती करा दिया.
पिता डोरीलाल का आरोप है कि घायल बेटे ने बताया कि चार युवक उसे लाइब्रेरी से बुालकर ले गए और आंख पर पट्टी बांधकर मारपीट की गई और फिर उसके सिर में गोली मार दी. सूचना पर थाना बाह पुलिस मौके पर पहुंच गई. बुधवार रात को घायल युवक का आपरेशन किया गया जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए चारों युवकों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. उनके पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.