Agra News: Wife made serious allegations against husband, complained to police…#agranews
आगरालीक्स…पत्नी का आरोप—पति ने अंजान शख्स के साथ कर दिया एक रात का सौदा…
आगरा में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने कहा कि सट्टे की मना करने पर पति ने उसे करंट लगाया और एक रात का सौदा अंजान युवक के साथ कर दिया. जब पत्नी ने अंजान युवक के साथ जाने से मना कर दिया तो बुरी तरह से पीटा. महिला ने इसमें अपने ससुरालियों पर भी आरोप लगाया हे.
ये है मामला
मामला थाना जगदीशपुरा का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी डौकी में रहने वाली युवती से दो साल पहले हुई थी. पत्नी का आरोप है कि शादी में सात लाख कैश और गहनों के साथ पूरा दहेज का सामान दिया था. इसके बाद भी बाइक ओर दो लाख की मांग की जा रही थी. महिला का कहना है कि पति और उसके घरवालों का काम सट्टा खिलवाना है. वो मुझसे भी यही काम करवाना चाहते हैं लेकिन मैंने मना कर दिया. इस पर पति ने ससुरालियों के साथ मिलकर उसे करंट लगा दिया. बाद में पति ने उसका सौदा एक रात के लिए अंजान आदमी से कर दिया. जब वह अंजान युवक के साथ गलत काम करने को राजी नहीं हुई तो मारपीट कर मायके भेज दिया. शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.