Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: Wildlife SOS rescues three Indian rat snakes and iguanas in Agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Wildlife SOS rescues three Indian rat snakes and iguanas in Agra

आगरालीक्स…आगरा के एक कंपनी के स्टोर रूम में बैठा था 5 फुट लंबा सांप. खेल के मैदान में भी मिले दो रैट स्नेक्स. कूलर में घुसी ​बैठी थी गोह…वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू

गर्मी से राहत पाने एयर कूलर में घुसी गोह को बचाया
आगरा के कालिंदी विहार स्थित कृष्णा कान्हा रेजीडेंसी में तीन फुट लंबी मॉनिटर लिज़र्ड (गोह) गर्मी से बचने के लिए एक एयर कूलर के अंदर जा बैठी। गोह को वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने सफलतापूर्वक बचाया और कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया। आगरा के कालिंदी विहार छेत्र में घर के अंदर रखे एयर कूलर में मिली 3 फुट लंबी मॉनिटर लिज़र्ड (गोह) को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट को बुलाया गया। अपने बीच इतनी बड़ी छिपकली को देखकर हैरान, परिवारजन ने तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन (+91-9917109666) पर वाइल्डलाइफ एसओएस से संपर्क किया, जो संकट में जानवरों को बचाने के लिए चौबीसों घंटे रेस्क्यू सेवा चलाती है। आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ दो सदस्यीय रेस्क्यू टीम तुरंत स्थान पर पहुंची। गोह को एयर कूलर से सावधानीपूर्वक निकालने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

कॉलर आकाश भोला ने बताया, “गोह बालकनी से हमारे कमरे में प्रवेश करने ही वाली थी, लेकिन हमे देख घबराकर एयर कूलर के अंदर जा बैठी। उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने तुरंत एयर कूलर बंद कर दिया और इसकी सूचना वाइल्डलाइफ एसओएस के हेल्पलाइन पर दी। वक़्त रहते उसकी जिंदगी बचाने के लिए हम वाइल्डलाइफ एसओएस के आभारी हैं।”

तीन रैट स्नेक्स भी किए रेस्क्यू
इसके तुरंत बाद, रैपिड रिस्पांस यूनिट आगरा के रुनकता स्थित जूता निर्माण कंपनी- अवनी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के स्टोर रूम में देखे गए पांच फुट लंबे इंडियन रैट स्नेक की सहायता के लिए दौड़ी। साँप को स्टोर रूम में रखी अनुपयोगी वस्तुओं के बीच में देखा गया था, जो गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए एक उपयोगी जगह थी ! इसके बाद टीम को सिकंदरा स्थित केके नगर में एक खेल के मैदान में एक नहीं बल्कि दो इंडियन रैट स्नेक दिखने की भी कॉल आई। सभी बचाए गए सरीसृपों को कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखा गया और बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “सरीसृप एक्टोथर्मिक होते हैं मतलब वह अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए बाहरी स्त्रोत का उपयोग करते हैं। इसलिए, गर्मी के दिनों में, वे ठंडे स्थानों की तलाश में बाहर निकलते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, लोग जंगली जानवर जैसे की साँपों के बारे में अधिक जागरूक हुए हैं और हमारी हेल्पलाइन पर सूचनाएं दे रहे हैं।

वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजुराज एम.वी ने कहा, “अपने घर के अंदर एक सरीसृप को देखना किसी के लिए भी बेहद तनावपूर्ण हो सकता है। हालांकि, यह याद रखना ज़रूरी है कि सरीसृप स्वयं की रक्षा करने हेतु या उकसाए जाने पर ही काटते हैं। इसलिए लोगों को उनसे दूरी बनाए रखनी चाहिए और जल्द से जल्द एक्सपर्ट्स से संपर्क करना चाहिए।

Related Articles

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

बिगलीक्स

Agra News: Man dies in police post in Agra, angry people create ruckus, road jammed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चौकी के अंदर मौत. पूछताछ के लिए ले गए थे...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...