Agra News: Winter has arrived in Agra today, temperature dropped to 9 degree celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक ही दिन में आ गई सर्दी. तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा. 10 अक्टूबर तक बारिश के…
गुरुवार को आगरा में मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सुबह से बादल छाए रहे. हर पल यूं लगा कि जैसे तेज बारिश होने ही वाली है. बारिश भले ही न हुई हो लेकिन एक ही दिन में सर्दी जरूर आ गई. इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला. आज तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है और यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में यूं तो दस अक्टूबर तक बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं, लेकिन उसके बाद भी मौसम ऐसा रह सकता है. 7 और 9 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकता है और ये 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.