आगरालीक्स…Agra News : वीडियो न्यूज आगरा का संदूक कांड, पति बाहर,पत्नी ने बुला लिया ब्वाय फ्रेंड, एक गलती से अर्धनग्न अवस्था में संदूक में छिपा बैठा ब्वाय फ्रेंड दबोचा। जमकर पीटा। ( Agra News: Woman boyfriend caught from box, video goes viral#Agra )
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में रविवार को परिवार के सभी सदस्य गर्मी के कारण छत पर सोने चले गए। युवती का पति ड्राइवर है और घर से अक्सर बाहर रहता है। युवती अपने कमरे में सो रही थी, रात में युवती से मिलने के लिए उसका ब्वाय फ्रेंड आ गया। रात में उसके घर की दीवार फलांग कर युवक घुसा, युवक को घर में घुसते हुए लोगों ने देख लिया, शोर मचा दिया। युवती के जेठ और जेठाई ने घर में युवक की तलाश शुरू कर दी।
कमरे में तलाशी ली लेकिन कोई नहीं मिला
युवती के कमरे का दरवाजा खोलने के बाद पूरे कमरे की तलाशी ली, बेड के नीचे देखा लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। युवती से पूछा तो उसने भी कह दिया कि कमरे में तो कोई नहीं दिया, काफी देर तक कमरे में तलाशी ली, परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए।
संदूक खोलते ही अर्धनग्न अवस्था में मिला ब्वाय फ्रेंड
लोगों की नजर संदूक पर पड़ी, उसकी एक तरफ की कुंडी अंदर की तरफ थी जिससे संदूर के अंदर बंद ब्वाय फ्रेंड सांस ले सके। लोगों ने जैसे ही संदूक खोला उसके अंदर अर्धनग्न अवस्था में युवती ब्वाय फ्रेंड बैठा हुआ था। युवक के साथ ही परिवार के लोगों ने जमकर उसकी पिटाई लगाई, शोर मचने पर आस पास के लोग भी आ गए। पिटाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान जैतपुर निवासी अजय के रूप में हुई है।
एक साल से युवती से प्रेम प्रसंग
पूछताछ में संदूक में अर्धनग्न हालत में मिले युवक ने बताया कि उसके युवती से एक साल से प्रेम प्रसंग हैं। परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे तो युवती ने फोन कर उसे अपने पास बुलाया था। उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। धेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया गया है।