आगरालीक्स….. आगरा का रेलवे कर्मचारी शादी के बाद हनीमून पर मसूरी गया, पत्नी ने उसे अपने पास फटकने नहीं दिया, कुछ ऐसा कहा कि तलाक लेना पड़ा।
आगरा के कमला नगर के रहने वाले रेलवे में कर्मचारी की शादी जून 2018 में जयपुर की रहने वाली युवती से हुई। शादी के बाद नवदंपती हनीमून पर मसूरी गए, वहां घूमे, कई पिकनिक स्पॉट पर गए। आरोप है कि हनीमून पर पत्नी ने पति को अपने पास नहीं आने दिए। हनीमून से वे वापस घर लौट आए, पत्नी से पास न आने देने का कारण पूछा तो उसने भी होश उड़ गए।
तुम्हारा शहर और मोहल्ला पसंद नहीं
घर लौटने पर पति ने पत्नी से कारण पूछा तो बताया कि घर, मोहल्ला और शहर पसंद नहीं है, रेलवे कर्मचारी से जयपुर में रहने के लिए कहा। जब बात नहीं बनी तो आठ जुलाई को वह दसई की रस्म लेकर मायके जयपुर चली गई। पति उसे लेने गया तो साथ नहीं आई।
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
दिसंबर में वह अपनी ज्वैलरी लेकर जयपुर चली गई, रेलवे कर्मचारी पर जयपुर में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में रेलवे कर्मचारी द्वारा याचिका प्रस्तुति की गई। अपर परिवार न्यायाधीश प्रदीप कुमार मिश्रा ने वाद स्वीक्रत कर विवाह विच्छेद के आदेश पारित कर प्रतिवादी के भरण प्रोषण हेतु एक मुश्त छह लाख रुपये देने के आदेश जारी किए हैं।