Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: Women created ruckus at liquor vends, broke liquor bottles on the highway…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर फोड़ीं शराब की बोतलें. ठेके पर जमकर हंगामा तोड़फोड़, सड़क पर जाम
आगरा में शुक्रवार को कागारौल में शराब ठेके को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. गांव के पास ही खुले शराब ठेके के कारण युवा शराबी होने लगे और दिनभर नशे में धुत रहने लगे. ऐसे में गुस्साई महिलाओं ने न सिर्फ ठेके पर जमकर हंगामा किया बल्कि तोड़फोड़ भी कर डाली. यहां से शराब की बोतलों को उठाकर हाइवे पर ले जाकर फोड़ डालीं. हंगामे को लेकर सड़क पर जाम लग गया.
मामला गांव नगला हीरामन का है. गांव के बाहर कागारौल— फतेहपुर सीकरी रोड पर देशी और अंग्रेजी शराब का ठेका संचालित है. महिलाओं का कहना है क गांव के पास में ही ठेका खुलने पर युवाओ से लेकर बुजुर्ग तक शराब पीने के आदी हो गए हैं. सुबह से ही ठेके पर शराब खरीदने लग जाते हैं. इसके कारण वो अन्श्ररू काम नहीं कर रहे हैं बल्कि घर में मारपीट और गाली गलौज करते हैं. आज काफी देर तक हंगामा चलता रहा. वहीं ठेका संचालक द्वारा तहरीर देने की बात कही जा रही है.