Sun is changing constellation on 19th November. These three zodiac
Agra News: Workshop on Second Knee and Shoulder Arthroscopy on Sports Injury at SNMC, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई स्पोर्ट्स इंजरी पर दूसरी घुटने और कंधे की आर्थ्रोस्कोपी पर कार्यशाला. दो लाइव आपरेशन भी किए गए. जानिए किस तरह से एसएन में लोगों को मिलेगा सस्त व अच्छा इलाज
यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एएयूपी के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के अस्थि रोग विभाग एवं आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के साथ मिलकर स्पोर्ट्स इंजरी पर दूसरी घुटने और कंधे की आर्थ्रोस्कोपी कार्यशाला आयोजित की गई. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटॉरियम में आयाजित ये कार्यशाला सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चली. आयोजन अध्यक्ष डॉ. सीपी पाल, विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग, और सचिव द्वय डॉ रजत कपूर एवं डॉ ब्रिजेश शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत एवं सम्मान किया और बताया कि खेल कूद के समय जो घुटने के लिगामेंट जैसे एसीएल, पीसीएल धागे जो होते है वह टूट जाते है और जैसे कंधे में झिल्ली फटने की वजह से जब कन्धा बार—बार निकलता है उसका दूरबिन विधि से इलाज सम्भव है.
दो लाइव आपरेशन किए गए
इस कार्यशाला में दो सजीव ऑपरेशन किए गये, जिसमें घुटने की सर्जरी आर्थ्रॉस्कोपिक ACL लिगामेंट रीकन्स्ट्रक्शन और कंधे में आर्थ्रॉस्कॉपिक बांकार्त रिपेयर, जिनको इस विधा के विशेषज्ञ डॉ. दीपक जोशी, डॉ. विनीत जैन प्रोफेसर स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर न्यू दिल्ली द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में देश प्रदेश से घुटने और कंधे के विशेषज्ञों ने भाग लिया एवं अपने व्याख्यान दिये. जैसे डॉ आशीष कुमार (हेड स्पोर्ट्स मेडिसिन, केजीएमयू, लखनऊ एवं अध्यक्ष यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन), डॉ. विनोद कुमार (मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज न्यू दिल्ली के हेड), डॉ नितेश गहलोत (जोधपुर AIIMS) और अन्य प्रख्यात फ़ैकल्टी ने भाग लिया.
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष निर्वाचित डॉ अतुल श्रीवास्तव भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे. आगरा ऑर्थपीडिक सोसायटी के संरक्षक मंडल, डा. ए सी साहू, डा. केके प्रूथी, डा. अशोक विज आदि ने वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. इस कार्यशाला में एसएन मेडिकल कॉलेज के अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ डा विपुल अग्रवाल, डॉ अमृत गोयल, डॉ विवेक मित्तल, डॉ अश्वनी सडाना, डा आर के शकुन्त, डॉ केएस दिनकर, डॉ रविकान्त, डॉ हेमंत चाहर, डॉ मयूर गुप्ता ने भी अपना योगदान दिया. आगरा के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ केके प्रूथी, डॉ आईए खान, डॉ एससी साहू, डॉ हरीश चंद्रा, डॉ. आरके गोयल, डॉ जेके जैन, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ रवि सभरवाल, डॉ. अशोक विज, डॉ. अरुण कपूर, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ विपुल अग्रवाल आदि सभी लोगों ने सराहना की.