Agra News: World Book of Records London honored Agra businessman Vinay Kamra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के व्यापारी विनय कामरा का सम्मान. कोविड काल में की गई सेवाओं को लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा दिया गया सम्मान पत्र
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सम्मान पत्र से अनुग्रहित किया गया है. कोविड काल के दौरान आगरा शहर में कई सामाजिक सेवाएं उनके द्वारा की गई हैं जैसे मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने में मदद करना, मरीजों को एम्बुलेंस की व्यवस्था करके क्वारंटाइन केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती करना. विभिन्न अस्पतालों में अधिकांश बिस्तर पूरी तरह से भरे हुए थे और रेमेडिसविर जैसे जीवन रक्षक इंजेक्शन की उपलब्धता में उनके द्वारा मदद की गई. आपातकालीन दवाएं प्रशासन और चिकित्सा दुकानों से कोविड-के मरीजों तक पहुंचाई गई. हजारों की संख्या में भोजन के पैकेट और आटे के पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों और मजदूरों को वितरित किए, जो विभिन्न शहरों से अपने गृह नगर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे थे. साथ ही विभिन्न शहरों में फंसे लोगों के पलायन के लिए ई_पास की व्यवस्था की.

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा एवं उनकी टीम ने प्रशासन के साथ टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया और मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के साथ मुफ्त हृदय जांच शिविर आयोजित किया गया. कई मुफ्त नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किए गए. विनय कुमार कामरा द्वारा व्यापारियों और अन्य नागरिकों की आवश्यकता एवम किसी भी प्रकार की सहायता के समन्वय के लिए नियमित रूप से प्रशासन और अन्य अधिकारियों के संपर्क में लगातार अपना योगदान दिया गया.
उनके इस कार्य व सेवा को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा उन्हें सम्मान पत्र भेजा गया है. आगरा के डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा विनय कामरा को इस सम्मान के लिए बधाई दी गई.