Agra News: Young doctor died in accident on church road Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बाइक एक्सीडेंट में डॉक्टर की मौत. चर्च रोड पर हुआ हादसा. पिता—पुत्री भी घायल
आगरा में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. थाना हरीपर्वत अंतर्गत चर्च रोड पर बाइक फिसलने से उस पर सवार डॉक्टर की मौत हो गई जबकि इनकी बाइक को बचाने के प्रयास में तीन और वाहन फिसल गए जिसमें से पिता—पुत्री भी घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुबह साढ़े दस बज हुआ एक्सीडेंट
मैनुपरी के बेवर में रहने वाले 28 वर्षीय डॉक्टर विकास कुमार आगरा के जीजी नर्सिंग होम में तैनात थे. खंदारी पर किराये का कमरा लेकर रहते हैं. आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह अस्पताल से अपने कमरे के लिए खंदारी जा रहे थे कि तभी साड़ी शोरूम के पास इन्होंने अपनी बाइक में ब्रेक लगाए लेकिन बाइक बुरी तरह से स्लिप हो गई और डॉक्टर घिसटते हुए एक शोरूम की ओर चले गए. वहीं पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने भी इसके कारण अचानक ब्रेक लगाए जिससे उनकी बाइक भी स्लिप हो गई. एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर गिरे डॉक्टर विकास के ऊपर जा गिरे तो वहीं दूसरी बाइक उनके हेलमेट से टकरा गई. यही नहीं इस दौरान सामने से एक्टिवा पर आ रहे पिता—पुत्री भी भी डॉक्टर की बाइक से टकरा गए जिससे वे भी गिर कर घायल हो गए.
एक्सीडेंट में डॉक्टर विकास बुरी तरह से जख्मी हो गए और उनके सिर से खून बहने लगा. आसपास के लोग दौड़कर बाहर आए और सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विकास को अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट के कारण डॉक्टर विकास की पसलियों और सिर में गंभीर चोट आई थीं. सूचना पर दोपहर तक उनके परिजन भी आगरा आ गए. डॉक्टर विकास चार बहनों में इकलौते भाई थे. डॉक्टर विकास ने रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और उनके पिता शिवराज भी चिकित्सक हैं.