Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Youth Day celebrated on the 161st birth anniversary of Swami Vivekananda in Agra. launched a cleanliness drive…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर मनाया युवा दिवस. सफाई अभियान चलाया
एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर आज आगरा कॉलेज के केडी छात्रावास स्थित विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों और संदेश पर चलने का संकल्प लिया। प्रतिमा पर प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला एवं कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल ने माला पहनकर स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के महान दार्शनिक, विचारक, संत और मनीषी थे। उन्होंने भारत की सोई हुई तरुनाई को जागृत किया और देश में आध्यात्मिक क्रांति का सूत्रपात किया। वह भारतीय युवाओं के आदर्श हैं। इस दौरान कैडेट्स ने छात्रावास परिसर में सफाई अभियान चलाया और कूड़ा एकत्रित कर कूड़ेदान में फेंक। कार्यक्रम का संचालन एसयूओ मनस्वी चौधरी ने तथा आभार यूओ तारूशी सारस्वत ने किया।
इस अवसर पर प्रो बीके शर्मा, डा आनंद पांडे, सार्जेंट प्रिया, मोनिका, नीलोफर, लक्ष्मी सिंह, अभिशेकपाल, अलीना, अमर प्रताप सिंह, राहुल देशवर, कैडेट भावना यादव, रोहित कर्दम, यामिनी चाहर, शालू, तमन्ना परमार, सोमिया, आलोक सिंह आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।