Agra News: Youth hanged on a tree and set on fire on charges of theft…#firozabadnews
आगरालीक्स….रूह कंपा देने वाली सजा, युवक को पेड़ पर लटकाकर नीचे लगाई आग. खौफनाक नजारा देख सहमे लोग
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. शिकोहाबाद में कुर्सी चोरी के आरोप में एक ग्राम प्रधान ने युवक मजदूर को पेड़ पर लटकाकर उसके नीचे आग लगा दी. इस तालीबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद ग्राम प्रधान समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और प्रधान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान के भाई को भी अरेस्ट कर जेल भेजा है.

घटना 28 मार्च की बताई गई है. गांव दिवाइची के प्रधान विष्णु दयाल के घर से कुर्सी चोरी हो गई थी. चोरी का शक मजदूरी करने वाले मुकेश कुमार पर गया. आरोप है कि इस पर प्रधान और उसके घरवालों ने मुकेश को पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटकर लाते हुए उसे गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर हाथ बांधकर लटका दिया. युवक की इस दौरान भी बुरी तरह से पिटाई की गई. मुकेश चीखता चिल्लाता रहा और लगातार चोरी से इनकार करता रहा. इसके बाद भी जब उसने चोरी नहीं स्वीकारी तो आरोपियों ने पेड़ के नीचे लकड़ियां रखकर आग लगा दी. दोपहर एक बजे से शुरू हुई यह घटना करीब दो घंटे तक चली.
इस मामले में दिवायची निवासी मुकेश कुमार ने तीन अप्रैल को थाने में ग्राम प्रधान विष्णु दयाल, उसके भाई, पुत्र और पत्नी के खिलाफ तहरीर दी. इधर घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसे देखने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मुकदमा दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान विष्णु दयाल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी प्रधान के भाई पोखपाल को भ्ज्ञी अरेस्ट कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.