Agra News…Seed balls were distributed by parijat NGO in Agra’s historic Shiva parikrama…#Agra
आगरालीक्स…भंडारे में पूड़ी—सब्जी नहीं बीज बॉल बांटी गईं, बल्केश्वर महादेव मेले में परिक्रमार्थियों के साथ परिजात संस्था का यह अनौखा प्रकृति संरक्षण दिवस
आगरा में विश्व प्रकृति सरक्षण दिवस पर पारिजात संस्था ने सामाजिक वानिकी वन विभाग के साथ मिलकर वनखंडी परिक्रमा मार्ग पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी की जगह बीज़ और बीज बॉल वितरित किए।
संस्था अध्यक्ष डॉ. अनुराधा चौहान ने कहा कि प्राचीन बल्केश्वर परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु हर साल परिक्रमा देते हैं ये सभी श्रद्धालु बाबा वनखंडी महादेव के दर्शन के लिए मऊ के जंगलों से होते हुए जाते हैं। सभी प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी है कि हम सभी मिलकर इसे बचाएं और यह काम अकेले संभव नहीं है। सामूहिक प्रयास की जरूरत है। दुनिया भर में जीवो और पौधों की विभिन्न प्रजातियॉं तेजी से विलुप्त होती जा रही हैं। I इसलिए आज सभी को विभिन्न प्रजाति के बीज और बीज बॉल वितरित किये जो यहां की मिट्टी के अनुकूल हैं और सभी श्रद्धालुओं को जागरूक किया कि जिस वन से आप हर साल जाते हैं उनका संरक्षण कितना जरुरी है। I कार्यक्रम की शुरुआत वनखंडी महादेव मंदिर में उपाध्यक्षा डॉ प्रीति सिंह व् आर्यन ने बीज बॉल की माला चढ़ाकर की और परिक्रमा मार्ग पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इसके बाद वनखंडी परिक्रमा मार्ग पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बीज़ और बीज बॉल बांटे उनसे आग्रह किया कि वन मार्ग में उन्हें जगह जगह फेंकते हुए जाएं। श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भागेदारी की। वन इंक्सपेक्टर मनोज कुमार, प्रमोद, शशांक, राज और सतीश आदि उपस्थित रहे। I