आगरालीक्स ..आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया, व्हाटस एप, फेसबुक और टिवटर पर पोस्ट डालने के लिए एडवाइजरी जारी की है, आगाह किया है कि नियम विरुदृध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और फ़ोटो डालने पर आईटी एक्ट व आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर आगरा पुलिस सतर्क है, पुलिस टीम द्वारा सोशल साइटस, फेसबुक और टिवटर पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में नियम विरुदृध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या धार्मिक, जातीय अथवा समाज में विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रुप एडमिन और शेयर व लाइक करने वालों पर भी कार्रवाई
आगरा पुलिस ने आगाह करते हुए कहा है कि नियम विरुदृध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या धार्मिक, जातीय अथवा समाज में विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रुप एडमिन भी इस प्रकार के किये गए किसी भी पोस्ट के लिये व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध भी प्रथमतः कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इस तरह की पोस्ट को शेयर और लाइक करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
आगरा पुलिस की एडवाइजरी
सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर नियम विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट, फ़ोटो आदि ना डालें।
जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या धार्मिक, जातीय अथवा समाज में विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट डालेगा, शेयर करेगा अथवा लाइक करेगा, उसके विरुद्ध आईटी एक्ट व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आगरा साइबर क्राइम सेल/मीडिया सेल व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि सभी सोशल साइट्स पर अत्यंत सतर्क दृष्टि रखे हुए है। ग्रुप एडमिन भी इस प्रकार के किये गए किसी भी पोस्ट के लिये व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध भी प्रथमतः कठोर कार्यवाही की जाएगी।
फाइल फोटो