आगरालीक्स.. आगरा में होली पर सख्ती, जगह जगह चेकिंग, एक बाइक पर तीन से चार युवकों के जाने पर चालान, एसएसपी मुनिराज के निर्देशन में एमबी एक्ट में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए।
आगरा में होली पर पुलिस अलर्ट रही। चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई, पुलिस ने बाइक पर हुडदंग करते हुए जा रहे युवकों को रोक किया। बाइक पर दो से अधिक युवकों के होने पर चालान किए गए। एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई।
घर पर ही होली मनाने की अपील
एसएसपी मुनिराज का मीडिया से कहना है कि होली पर युवा जोश में होश खो देते हैं। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी रोकथाम के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। बाइक गलत तरीके से चलाने और दो से अधिक सवारी होने पर चालान किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने घर और आस पास के क्षेत्र में ही होली मनाएं, जिससे कोई घटना न हो।
