आगरालीक्स.. आगरा में क्रिकेट के बुकी पर बडी कार्रवाई, पांच सटटेबाजों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों से देर रात तक पूछताछ जारी रही। पुलिस ने 55,800 रुपये, 10 मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, प्रिंटर, समेत कई सामान बरामद किए हैं।
एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर बृज विहार (कमला नगर) में यमुना विहार फेस द्वितीय कॉलोनी में क्राइम ब्रांच प्रभारी हरविंदर मिश्रा ने दबिश दी। वहां आशू नाम के युवक की बुक चल रही थी। मकान किराए पर लिया गया था। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को पकड़ लिया। उस समय कोई क्रिकेट मैच चल रहा था। पुलिस ने लिखा पढ़ी के कागजात भी कब्जे में लिए हैं। आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी। आरोपियों से पूरी जानकारी ली जाएगी। आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि उनके पास सभी सट्टेबाजों की कुंडली आ गई है। सट्टेबाजों को जेल भेजा जाएगा।
इन्हें किया अरेस्ट
राजू उर्फ राजेंद्र निवासी अग्रवन धर्मशाला के पास जगनेर, सौरभ अग्रवाल निवासी सुभाष नगर ब्रज विहार, तरुण खन्ना निवासी कामायनी हॉस्पिटल के पीछे सिकंदरा, अंशुल अग्रवाल निवासी सीता नगर कॉलोनी बल्केश्वर, संजय कुमार निवासी मयूर अपार्टमेंट जीवनी मंडी