Agra Police caught arms smuggling and bike theft gangs 3 members#agranews
आगरालीक्स…(8 July 2021 Agra News) आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन राज्यों में हथियारों की तस्करी करने वाले तीन शातिर पकड़े. चोरी की दो बुलेट भी बरामद.
ताजगंज क्षेत्र से पकड़े बदमाश
आगरा की एसओजी व थाना ताजगंज पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलाहों की तस्करी व वाहनों की चोरी करने वाले 3 शातिरों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 5 अवैध तमंचा व चोरी की दो बुलेट मोटर साइकिल भी बरामद की है. बताया जाता है कि बुधवार—गुरुवार रात को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि अवैध असलाहों की तस्करी व मोटर साइकिल चोरी करने वाला गिरोह इस समय सौ फुटा रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास अवैध असलाहों को बेचने की फिराक में खड़े हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर घेराबंदी करकके तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 5 अवैध देशी तमंचा, 5 अदद अवैध कारतूस व 3 बुलेट मोटर साइकिल बिना नंबर चोरी की बरामद की हैं.
ये हैं पकड़े गए आरोपियां के नाम
छोटू चाहर उर्फ हेमंत चाहर पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी इकराम नगर थाना कागारौल
रामपाल पुत्र हाकिम सिंह निवासी सालेह नगर थाना खेरागढ़
प्रहलाद सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला विष्णु थाना खेरागढ़
पूछताछ में ये बताया
बरामद असलाह व मोटर साइकिल के संबंध में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये असलाह हमने राहुल पचौरी निवासी गुणा थाना अछनेरा से लिए हैं. राहुल अवैध तमंचों की खरीद फरोख्त करता है. दोनों बुलेट अपने दोस्त राजीव चाहर निवासी नारौल थाना कागारौल के साथ मिलकर चोरी की थी. हम सभी लोग असलाह व बाइक बेचने की फिराक में थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इनके कुछ साथी राजस्थान एवं दिल्ली के भी हैं. इनके बारे में अभियान जारी रखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.