आगरा के थाना एत्मादपुर की पुलिस ने बुधवार रात को गुड वर्क किया। रात आठ बजे बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने एत्मादपुर के नगला केहरी के पास ईंट से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे पप्पू को घेर लिया। मारपीट कर बदमाशों ने पप्पे से ट्रेक्टर लूट लिया और एक बदमाश ट्रेक्टर लेकर जाने लगा, उसके चार साथी बाइक पर पीछे चल रहे थे। पप्पू की सूचना पर गांव भागूपुर के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस के साथ मुठभेड हुई, बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस के हाबी होने पर चार बदमाश भाग खडे हुए, जबकि भागलपुर निवासी बदमाश विजयपाल जाटव को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस विजय पाल जाटव को थाना एत्मादपुर ले आई, उसकी पैरवी में गांव के लोग थाने पहुंच गए।
बुधवार देर रात आरोपी की हवालात में पुलिस की थर्ड डिग्री से हार्ट अटैक पडने पर एसएन में इलाज के बाद मौत हो गई। इस पर परिजनों ने थाने में तोडफोड कर दी और जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारी सिर झुकाकर बैठे रहे और आक्रोशित ग्रामीण गाली गलौॅज करते रहे।
पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड, मुकदमा दर्ज
इस मामले में इंस्पेक्टर एत्मादपुर राजा सिंह, एसएसआई शत्रुधन सिंह, चौकी इंचार्ज किशन स्वरूप, एसआई प्रदीप सेंगर, सिपाही विवेक यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में सीओ अखिलेश भदौरिया सहित सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों पर म्रतक विजय पाल जाटव के भाई राम नरेश ने जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने और पीट पीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं, इस मामले में सीओ सहित छह पुलिस कर्मीयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment