खंदौली में बैंक आफ इंडिया की शाखा में डकैती की घटना को 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक गैंग को ट्रेस नहीं कर सकी है। बैंक कर्मियों और गार्ड से पूछताछ के बाद दो बदमाशों के स्केच बनाए गए हैं। इनके आधार पर बदमाशों के बारे में सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।
बता दें, एक जनवरी को बैंक आफ इंडिया की शाखा में दिनदहाडे़ बदमाशों ने डकैती डाली थी। बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाने के बाद बदमाश 25 लाख रुपये लूटकर गए थे। मामले में एसएसपी ने एसओ खंदौली अजय यादव और एसआई गुरु प्रसाद और एक सिपाही को निलंबित कर दिया था। घटना के खुलासे के लिए एसओजी सहित कई टीमें लगी हैं। मगर, अब तक टीमें खाली हाथ ही हैं। हालांकि दो बदमाशों के स्केच जारी किए गए हैं। इनमें एक बदमाश 25 से 30 उम्र का दिखाया गया है, जबकि दूसरे को 26 साल का बताया है। पुलिस का कहना है कि अन्य बदमाशों के भी स्केच बनाए जाएंगे।
Leave a comment