आगरालीक्स… आगरा की पुलिस साइकिल से शहर में घूम रही है, शनिवार शाम 5.30 बजे एसपी सिटी प्रशांत वर्मा स्क्वाड के साथ साइकिल लेकर निकले। स्क्वाड में एएसपी अभिषेक और उनके हमराह समेत छह सदस्य शामिल थे। पुलिस लाइन से निकलने के बाद स्क्वाड कलक्ट्रेट चौराहा से एमजी रोड पर पहुंचा। यहां से हरीपर्वत तक स्क्वाड के साथ एसपी सिटी ने साइकिल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने एमजी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण और पुलिस फोर्स की सक्रियता का हाल भी जाना। इसके बाद शाम 6.30 बजे वे लौटकर पुलिस लाइन पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि अब स्क्वाड शाम को अलग-अलग सर्किल में नियमित रूप से निकलेगा।
13 अगस्त को एसएसपी साइकिल से पहुंचे
13 अगस्त 2018 को आगरा के एसएसपी अमित पाठक साईकिल से कैलाश मंदिर पहुंच गए, 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर कैलाश मंदिर पहुंचे एसएसपी ने रास्ते में मेले की व्यवस्थाएं देखी। वहां पहुंचने के बाद भोलेनाथ के दर्शन किए और लबालब यमुना को निहारा।
तीसरे सोमवार को आगरा में कैलाश मंदिर मेले का आयोजन किया गया, यहां बडी संख्या में श्रदृधालु पहुंचते हैं, इसके लिए गुरु द्वारा गुरु के ताल से भगवती ढाबे तक यातायात बंद कर दिया गया था। सुबह 10 बजे एसएसपी अपने आवास से साईकिल से कैलाश मंदिर के लिए निकले, रास्ते में उन्होंने पुलिस सुरक्षा के इंतजाम देखे, करीब 10 किलोमीटर साईकिल चलाने के बाद एसएसपी कैलाश मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन किए।

सात अगस्त को ईंट मंडी में छापा
7 अगस्त 2018 को आगरा में साइकिल से निकले एसएसपी अमित पाठक नजारा देख दंग रह गए, एसएसपी ने पुलिस फोर्स को बुलाकर छापा मारा और रोड पर अवैध रूप से चल रही ईंट मंडी के खिलाफ कार्रवाई की। 20 से अधिक ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिए हैं।
आगरा के एसएसपी अमित पाठक सुबह सुबह साइकिल से निकलते हैं, वे मंगलवार को साइकिल चलाते हुए फतेहाबाद रोड पर पहुंच गए। फतेहाबाद रोड पर ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खडी हुई थी, सडक पर निकलने की जगह नहीं थी, सुबह स्कूल की बस से लेकर स्थानीय लोगों को भी जाने की जल्दी होती है। ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जाम के हालात रहते हैं। इस पर एसएसपी अमित पाठक ने थाने का फोर्स बुला लिया।