आगरालीक्स …..आगरा पुलिस घर जाकर पासपोर्ट, कर्मचारी, किराएदार का सत्यापन 15 दिन में करेगी, आनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। कोई पैसे मांगे तो तुरंत शिकायत करें, नंबर जारी।
आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड ने मंगलवार को सिंगल विंडो वेरीफिकेशन की शुरूआत की। सत्यापन कराने के लिए कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से UPCOP APP डाउनलोड कर के माध्यम से आनलाइन सत्यापन का आवेदन कर सकता है। निश्चित समय में बीट पुलिस अधिकारी आवेदन करने वाले के घर जाएगा, सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करेगा। सत्यापन होने के बाद पुलिस की तरफ से फीड बैक भी लिया जाएगा।
एफआईआर के बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी घर पहुंची
आगरा में एफआईआर की कॉपी घर भेजने की सुविधा शुरू की जा चुकी है, यह सफल रही है। अब दूसरे चरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट वाटृस एप नंबर और घर पर भेजने की सुविधा शुरू की जा रही है।
ये रखी गई है सत्यापन की समय सीमा
सभी तरह के सत्यापन अधिकतम 15 दिन में किए जाएंगे
केरेक्टर, किराएदार, सर्विस मैन सहित सरकारी जॉब के लिए 10 दिन में सत्यापन
सत्यापन के लिए सुविधा शुल्क, जुए सटटे की कर सकते हैं शिकायत
सत्यापन के लिए बीट पुलिस अधिकारी सहित कोई अन्य सुविधा शुल्क मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर भी शिकायत कर सकते हैं। जुए सटटे की भी शिकायत कर सकते हैं।