Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Agra Police Stop Bhartiya Kisan Union Tiket workers in Bamrauli Katara #Agra
आगरालीक्स…. आगरा में एमजी रोड पर ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन करने जा रहे किसान यूनियन टिकेट को पुलिस ने रोका, रोड पर लगाई जेसीबी। ( Agra Police Stop Bhartiya Kisan Union Tiket workers in Bamrauli Katara)
आगरा के रहनकला सहित 15 20 गांवों में टोरंट पावर द्वारा बिजली आपूर्ति करने के साथ ही शहरी टैरिफ के अनुसार बिजली बिल वसूला जा रहा है। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकेट द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्रेट तक ट्रैक्टर लेकर पहुंचने और धरना दिया जाना है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को पुलिस ने बमरौली कटारा पर रोक लिया। ( Agra Latest News )
बैरियर और जेसीबी लगाकर रोका ( Agra news Today)
पुलिस ने बमरौली कटारा पर बैरियर और जेसीबी लगाकर रोड बंद कर दिया, जिससे किसान ट्रैक्टर लेकर आगे ना बढ़ सकें। पुलिस ने बमरौली कटारा से किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया है।