Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra School’s Holiday Update : School’s up to 8th Standard closed on 20th January 2024 #agra
आगरालीक्स…. आगरा में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी। कक्षा आठ तक के स्कूल 20 जनवरी को बंद रहेंगे। अब 23 जनवरी को स्कूल खुलेंगे
आगरा में शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टी चल रही हैं, कक्षा आठवीं तक के स्कूलों के छात्रों की 19 जनवरी तक छुट्टी की गई थी, 20 जनवरी को शनिवार को स्कूल खुलने थे। मगर, आगरा में अभी सर्दी से राहत नहीं मिली है, शीतलहर में लोगों का बुरा हाल है। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
20 की छुट्टी, 23 को खुलेंगे स्कूल
शीतलहर को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों की 20 जनवरी की छुट्टी कर दी गई है, 21 जनवरी का रविवार है। वहीं, 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्कूलों की छुट्टी की गई है। ऐसे में अब स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे।