Agra Video News : Three arrested in Agra police encounter, one injured #agra
आगरालीक्स …आगरा में रिटायर आईएएस के घर में लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस पूछताछ में जुटी है।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 1 में रिटायर आईएएस का परिवार रहता है, 24 दिसंबर की रात को घर पर उनक भाई मौजूद थे, इसी दौरान बदमाशों ने धावा बोल दिया। कैश, मोबाइल सहित ज्वैलरी लूट कर बदमाश ले गए थे। जिस मोबाइल को बदमाश लूट कर ले गए थे उसी से मैसेज कर परिवार को धमकी दे रहे थे।
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
गुरुवार की रात को जगदीशपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी, डीसीपी सिटी के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कुछ लोगों पर शक हुआ। पुलिस के रोकने पर बदमाश भागने लगे, पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी है। बदमाश की पहचान मलपुरा निवासी राजेश के रूप में हुई है उसे एसएन में भर्ती कराया है। वहीं, बदमाश सोनू और सुभाष को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, पूछताछ की जा रही है।