Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra Special: These best gifts for weddings in low budget are best for you…#agranews
आगरालीक्स…शादी का सीजन शुरू होते ही गिफ्ट क्या दें, यह मिडिल क्लास का सबसे बड़ा टास्क होता है। कुछ समझ न आने पर ज्यादातर लोग शगुन का लिफाफा ही पकड़ा देते हैं। कम बजट में अच्छा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है
आगरा में फेस्टिव सीजन अभी बीता ही है कि वेडिंग सीजन की धूम शुरू हो गई है। 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आगरा में भी हजारों शादियां हैं, लेकिन हर बार की तरह ही मिडिल क्लास की कन्फ्यूजन वही है। शादी तो अटेंड करनी है लेकिन गिफ्ट क्या दें। अधिकांश घरों में दोस्त या रिश्तेदार की शादी के कार्ड पहुंचे हैं। ऐसे में फैमिलीज यही चर्चा कर रही हैं कि गिफ्ट क्या देना है। हालांकि ऐसी चर्चा कोई पहली बार नहीं है। यह टास्क हमेशा ही होता है कि गिफ्ट क्या देना है मगर कुछ समझ न आने पर ज्यादातर लोग शुगन का लिफाफा ही पकड़ा देते हैं। लेकिन शगुन का लिफाफा आम तौर पर न्यूली मैरिड कपल के हाथ भी नहीं आता। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में शादी अटेंड करने जा रहे हैं तो लिफाफा पकड़ाने की जगह ऐसे आॅप्शंस भी जान लें जो आपकी जेब पर भारी नहीं पडेंगे। आप ऐसे गिफ्ट भी दे सकते हैं जो उनके काम का हो। अगर आपको उनकी पसंद के बारे में पता है तब तो यह काम और भी आसान हो जाएगा।
300 से 500 रूपये में भी दे सकते हैं उपहार
संजय प्लेस स्थित वाटिका फ्लाॅवर्स एंड गिफ्ट शाॅप के पंकज अग्रवाल ने बताया कि ऐसा नहीं है कि आपका बजट कम होने पर आप अच्छे गिफ्ट नहीं दे सकते। उनके पास 500 रूपये की कीमत से शुरू होने वाले फ्लाॅवर्स, गाॅड फिगर्स, पेन स्टेंड, फोटो फ्रेम, परफ्यूम, पेन, चाॅकलेट गिफ्टस, वाॅचेज, साॅफ्ट टाॅयज, सीनरी कैंडिल सैट्स भी हैं। हालांकि इससे उपर की रेंज में भी बेहतरीन गिफ्ट आइटम्स हैं, लेकिन इसके बारे में आप तभी बहुत अच्छे से पता कर सकते हैं जब आप गिफ्ट शाॅप तक जाएं।
अपनी जेब के मुताबिक गिफ्ट देने की कोशिश करें
संजय प्लेस स्थित हाॅलमार्क कार्ड्स एंड गिफ्ट स्टोर पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि मग पेयर सेट से लेकर सीनरीज, एलईडी फोटो फ्रेम, डिफ्यूजर, साॅफ्ट टाॅयज, गाॅड फिगर्स, लैंप्स समेत तमाम ऐसी चीजें हैं जो आपको बहुत कम रेंज में भी मिल जाएंगी और यह देने में भी आकर्षक लगेंगी। वहीं अगर आप एक अच्छा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो 1000 से 5000 रूपये तक की एक वाइड रेंज मौजूद है।
300 से शुरू होकर एक वाइड रेंज उपलब्ध
एंथम स्ट्रीट आवास विकास स्थित प्लश सोवेनियर कीं प्रीति रघुवंशी बताती हैं कि वेडिंग सीजन में हमेशा ही मिडिल क्लास के सामने गिफ्ट एक बड़ा सवाल होता है, लेकिन अगर लोग गिफ्ट स्टोर पर आएं तो वे पाएंगे कि उनके बजट में भी एक वाइड रेंज मौजूद है। पेंटिंग, लैंप, कपल शोपीज, वेडिंग हैंपर, फ्रेश फ्लाॅवर्स, डेकोरेटिव आइटम्स, फोटो फ्रेम हैं जो बहुत कम रेंज यानि 300 रूपये में भी शुरू हो जाते हैं।