आगरालीक्स…पहले हग और फिर किस…दिल्ली मेट्रो में खुल्लम खुल्ला कपल के रोमांस का एक और वीडियो वायरल. ट्रोलर्स बोले—दिल्ली मेट्रो के ओयो कम्पार्टमेंट में आपका स्वागत है…
दिल्ली मेट्रो से आए दिन कुछ न कुछ अलग ही देखने को आता रहता है. अब एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. यह कपल मेट्रो में खुल्लम खुल्ला रोमांस कर रहा है. मेट्रो कोच में एक युवक और युवती यात्रियों के बीच रोमांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 14 सेकंड का है. मेट्रो कोच के अंदर युवक और युवती दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हैं. इसे बाद युवक लड़की की तरफ हाथ बढ़ाता और लड़की इधर उधर देखते हुए शरमाती रहती है. युवती बार बार युवक के गले लगती है. युवक उसके हाथों को अपने हाथों में पकड़ लेता है और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं और फिर किस करने लगते हैं. वायरल वीडियो के बैंकग्राउंड में एक गाना ‘अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम’ भी चल रहा है. वायरल हुए इस वीडियो पर लोग तरह—तरह के कमेंट भी दे रहे हैं. एक यूजर्स ने तो दिल्ली मेट्रो के कोच को ओयो कम्पार्टमेंट से तुलना की है.
ऐसा वीडियो पहली बार नहीं वायरल हुआ है. दिल्ली मेट्रो के दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वारयरल हो चुके हैं जिनमें अश्लीलता की हदों को पार करने वाले वीडियो भी शामिल हैं. कुछ दिन पहले भी एक कपल का वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों सक दूसरे के मुंह में कुल्ला करते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यात्रियों ने डीएमआरसी से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. डीएमआरसी ने भी यात्रियों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई ऐसी घटना होती है तो तुरंत मेट्रो से संपर्क करें. ऐसे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.