आगरालीक्स…आगरा मंगलवार को प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर. सामान्य से 7 डिग्री ऊपर चल रहा शहर का तापमान..जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
43 डिग्री पहुंचा तापमान
अप्रैल माह के शुरू से ही गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. आज मंगलवार को सुबह से ही गर्मी के तेवर तल्ख दिखाई देने शुरू हो गए. दोपहर में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक तक पहुंच गया. वहीं न्यूतनम तापमान में भी सामान्य सेे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा, जो इस सीजन का अभी तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.9 रहा. प्रदेश में आगरा तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री बांदा में जबकि दूसरे नंबर पर झांसी में 43.6 दर्ज किया गया.