आगरालीक्स …आगरा की सिकंदरा सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, ट्रक में आग लगने के बाद मची अफरा तफरी, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू।
आगरा की सिकंदरा सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह पांच बजे एक ट्रक में आग लग गई, आग की लपटें तेज होती गईं। आस पास की दुकान में आग लगने की आशंका पर व्यापारी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कार डेकोरेशन शोरूम में लगी आग
आगरा के प्रतापपुरा चौराहे पर निर्मल जैन का कार डेकोरेशन का शोरूम है, भूतल पर शोरूम है और पहली और दूसरी मंजिल पर वे परिवार के साथ रहते हैं। निर्मल जैन की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी, वे अस्पताल में भर्ती हैं। निर्मल जैन पत्नी के साथ अस्पताल में थे और घर पर उनकी बेटी अकेली थी।
रात 11 बजे लगी आग
कार डेकोरेशन शोरूम के मैनेजर दीपक रात 11 बजे शोरूम बंद कर चले गए। इसके कुछ देर बाद ही शोरूम से आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख स्थानीय लोग आ गए, लपटों से धुआं पहली मंजिल तक पहुंच गया और शोरूम के संचालक निर्मल जैन की बेटी फंस गई। स्थानीय लोगों ने उनकी बेटी को पीछे के गेट से बाहर निकाला। दमकल ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम जलकर स्वाह हो गया।