Agra Traffic News : 50 KM per hour speed limit on MG Road Agra #agra
आगरालीक्स…Agra News ) … आगरा में एक्सप्रेस वे की तरह एमजी रोड पर आज से वाहनों के लिए स्पीड की गई निर्धारित, तेज स्पीड चलाने पर स्मार्ट सिटी के कैमरों से होगा चालान। जानें कितनी स्पीड की गई निर्धारित।
आगरा में एमजी रोड पर वाहन दौड़ते हैं, रात में नो एंट्री खुलने पर भारी वाहन तेज स्पीड से निकलते हैं। ऐसे में एमजी रोड पर वाहनों की सीमा निर्धारित की गई है। शनिवार से इसका ट्रायल होगा।
50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
एमजी रोड पर वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड निर्धारित की गई है। 50 की स्पीड से अधिक पर वाहन चलाने पर चालान किए जाएंगे, चालान करने के लिए स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद ली जाएगी। इसके लिए कैमरे अपग्रेड किए गए हैं।
दो हजार रुपये का शमन शुल्क
50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से अधिक से वाहन चलाने पर चालान काटा जाएगा, 2000 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया जाएगा। वहीं, शहर के अंदर यातायात को संचालित करने के लिए यातायात सिग्नल ब्लिंक मोड पर रहेंगे, कई बार रोड खाली होने के बाद भी चौराहे पर रेड लाइट के कारण वाहन रुक जाते हैं इससे भी जाम लग जाता है।