Flights From Agra to Jaipur, Bhopal & Ahemdabad closed from 1st April 2024 #agra
आगरालीक्स … (Agra Air Traffic News )आगरा के लिए निराशाजनक खबर, एक अप्रैल से तीन शहरों की फ्लाइट बंद, सभी फ्लाइट रहती हैं फुल, एयरक्राफ्ट यानी विमान की कमी के कारण हवाई यात्रा बंद।
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अभी मुंबई, बेंगलूरू, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और लखनऊ के लिए फ्लाइट है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट आगरा से छह शहरों के लिए उड़ान भर रही है, औसतन सभी फ्लाइट फुल रहती है। इससे लोगों को बड़ी सहूलियत भी मिल रही है।
तीन बड़े शहरों की फ्लाइट एक अप्रैल से बंद
फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों की संख्या गर्मियों और बढ़ जाती है, ऐसे में एक अप्रैल से तीन बड़े शहरों की फ्लाइट बंद हो रही है। एक अप्रैल से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइट बंद हो जाएंगी। एक अप्रैल के बाद आगरा से मुंबई, बेंगलूरू और और लखनऊ की फ्लाइट की संचालित होंगी।
ये बताया गया कारण
एक अप्रैल से तीन बड़े शहरों के लिए फ्लाइट बंद होने के पीछे का कारण निराशाजनक है। एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक नीरज श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि इंडिगो एयरलाइंस पर विमान की कमी हो गई है, इसके चलते एक अप्रैल से जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद की फ्लाइट अनिश्वितकाल के लिए बंद कर की जा रही हैं।