आगरालीक्स….. अंबेडकर विवि, आगरा ने बीकॉम सेकेंड ईयर का परीक्षाफल घोषित कर दिया। बीकॉम तृतीय, प्रथम के बाद द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया गया। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 14316 छात्र शामिल हुए थे, इसमें से 13573 छात्र पास हुए हैं। जबकि 487 छात्र फेल हुए हैं, 198 छात्र अनुपस्थित थे और 25 छात्रों को नकल में बुक किया गया है। वहीं, 33 छात्रों के विषय और नाम में गड़बड़ी होने पर परीक्षाफल रोका गया है।
परीक्षाफल घोषित होने के साथ ही कॉलेज की लॉगिन आइडी में चार्ट भेज दिए गए हैं। चार्ट में छात्रों के अंक सहित अन्य ब्योरा दर्ज है, जिससे कॉलेज प्रशासन यह देख सकता हैं कि उनके यहां कितने छात्रों ने प्रवेश लिया था। परीक्षा में कितने छात्र शामिल हुए थे और कितने छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ है।
रिजल्ट के लिए क्लिक करें http://dbrauaaems.in/sturoll.aspx
नई वेबसाइट के लिए क्लिक करें http://www.dbrau.org.in/
Leave a comment