लाइट बंद और डाॅ भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा के कुलसचिव केएन सिंह का गाल लाल, सोमवार को विवि में परीक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर छात्र हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान कुलसचिव कार्यालय की बिजली गुल हो गई और थप्पड मारने की आवाज आने लगी। कुछ देर बाद लाइट आई तो कुलसचिव केएन सिंह अपनी सीट से नीचे गिरे हुए थे, उनके गाल लाल थे और शर्ट के बटन टूटे हुए थे। वहां मौजूद विवि के कर्मचारी और छात्र नेताओं ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, कुलसचिव के साथ हाथापाई की सूचना पर कापफी संख्या में पुलिस फोर्स विवि पहुंच गया है। एक यूनिट रैपिट एक्षन फोर्स भी भेज दी गई है।
Leave a comment