Student agitation get intense at Agra University
अंबेडकर विवि आगरा के हालात विस्फोटक हो चुके हैं। परीक्षाए हो चुकी हैं, लेकिन परीक्षा फाॅर्म नहीं भरे गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी प्राइवेट छात्रों को है, इन्हें साइबर कैफे पर आॅनलाइन फाॅर्म भरने पड रहे हैं, जब वे अपने फाॅर्म जमा करने के लिए विवि द्वारा बनाए गए केंद्र पर जा रहे हैं तो उन्हें दुत्कारा जा रहा है। इससे आक्रोशित छात्रों का सब्र जवाब दे गया है और विवि में जमकर हंगामा हो रहा है। छात्रों ने कुलसचिव केएन सिंह का गाल लाल कर दिया है