आगरालीक्स….. आगरा में कोठी में बेड और सोफे पर दो बहनों के शव मिले, कई सालों से दोनों बहनें अकेली रह रहीं थी। वीडियो।
आगरा के अर्जुन नगर स्थित कोठी में 61 साल की मधु और 59 साल की रितु कई सालों से अकेली रह रही थी, उनकी दो मंजिला कोठी में भूतल पर किरादार और प्रथम तल पर दोनों बहनें रहती थी। किराएदार चार दिन पहले बाहर गए थे, कोठी में दोनों बहनें अकेली थी। गुरुवार को किरादार घर पर पहुंचा तो प्रथम तल से दुर्गंध आ रही थी। कमरा बंद था, किराएदार की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
बेड और सोफे पर मिले शव
पहली मंजिल पर पुलिस गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसी। बड़ी बहन मधु का शव सोफे और छोटी बहन रितु का शव सोफे पर पड़ा हुआ था और दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
कई दिन पहले हुई मौत
जिस हालत में शव मिले हैं और दुर्गंध आ रही थी इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बहनों की कई दिन पहले मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोनों बहन कई सालों से अकेली रह रही थी, सामान लेने के लिए ही बाहर निकलती थी। दोनों बहनों ने शादी नहीं की थी और आस पास के लोगों से बात भी नहीं करती थी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि दो बुजुर्ग महिलाओं के शव मिले हैं, मौत का कारण जानने के प्रयास किए जा रहे हैं।