आगरालीक्स …..आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर के कारोबारी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ मिलकर युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाएं, आधा मानदेय सरकार देगी। एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार.
बुधवार को केएनसीसी में आयोजित लघु उद्योग भारती के उद्यमी महाअधिवेशन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उद्यमी अपने क्षेत्र के विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेनिंग कोर्स शुरू कराएं। इसका आधा मानदेय सरकार देगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार उद्यमियों को सुरक्षा और सुविधा देने के लिए प्रतिबदृध है, इसमें भी लद्यु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, कभी उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन अब आर्थिक रूप से संपन्न प्रदेश बन गया है। प्रदेश का निर्याण कारोबार 250 गुणा बढ़ा है।
प्रदेश में 1.10 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश का निर्यात 250 गुण बढ़ा है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतरेंगे तो प्रदेश के 1.10 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि् प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के आधार पर ही दोबारा सरकार आई है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे, ऐसा करने वालों को परिणाम भुगतने होंगे, चाहे वह कोई भी हो।