आगरालीक्स…आगरा के डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के हालात बेकाबू, छा़त्र और कर्मचारी भिड़े, लाठी डंडे चलते, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मार्कशीट और डिग्री के लिए बड़ी संख्या में हर रोज छात्र पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी छात्र विश्वविद्यालय में मार्कशीट और डिग्री के लिए पहुंचे थे, परीक्षा विभाग के एलएलबी पटल पर कार्यरत कर्मचारी आशीष से अलीगढ़ से आए छात्र योगेश त्यागी का मार्कशीट को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच एलएलबी की डिग्री बनवाने के लिए पहुंचे एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक प्रशांत कुमार भी पहुंच गए। उनका भी कर्मचारी आशीष से विवाद हो गया।
विश्वविद्यालय परिसर में चले लाठी डंडे
छात्रों का आरोप है कि कर्मचारी आशीष ने मार्कशीट के लिए 2500 रुपये मांगे, इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उसके साथ अन्य कर्मचारी भी आ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि एबीवीपी के पदाधिकारी ने अपने साथियों को बुला लिया और लाठी डंडे से कर्मचारी आशीष को पीटा। आशीष और एबीवीपी के पदाधिकारी प्रशांत कुमार को चोट आई है।
हरीपर्वत पर जुटे दोनों पक्ष
छात्र और कर्मचारियों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना हरीपर्वत पर पहुंच गए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ ही कर्मचारी भी बड़ी संख्या में थाना हरीपर्वत पहुंच गए हैं, दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।