आगरालीक्स ….आगरा में सीएम योगी ने कहा कि आर्गेनिक सब्जी, गेंहू का उत्पादन करें, सरकार उचित मूल्य उपलब्ध कराएगी। पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, आगरा में 148 करोड़ की परियोजनाओं के साथ हेलीकाप्टर सेवा की शुरू।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को बटेश्वर, बाह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 148 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया। कहा कि बटेश्वर से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निरंतर संवाद बना रहा। उन्होंने राजनीति में पक्ष-विपक्ष, छोटे-बड़े को लेकर चलने का काम शुरू किया। यह भी जान लीजिए कि अस्थिर सरकार किस कदर खतरनाक होती हैं पाकिस्तान को ही देख लें, वहां एक एक रोटी के लिए लोग तरस रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में यूपी में बहुत काम हुए हैं, यूपी देश में दूसरे स्थान पर है, गांव में एयर कनेक्टिविटी हो रही है।
आर्गेनिक प्रोडक्ट का उत्पादन करें किसान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान आर्गेनिक प्रोडक्ट का उत्पादन करें, सरकार उचित मूल्य उपलब्ध कराएगी। अगले दो साल में 50 हजार किसानों को सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाएंगे, आगरा में आलू अनुसंधान केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है।
आगरा और गोवर्धन के लिए हेलीकाप्टर सेवा की शुरू
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में आगरा और गोवर्धन के लिए हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ किया। हेलीकाप्टर सेवा पीपीपी मॉडल पर है और 30 साल के लिए कंपनी से करार किया गया है। आगरा दर्शन और गोवर्धन परिक्रमा हेलीकाप्टर से की जा सकेगी। आगरा में इनर रिंग रोड के पास एत्मादपुर और गोवर्धन में हेलीपोर्ट बनाए गए हैं, इसी से हेलीकाप्टर उड़ान भरेंगे।