Agra Video News : Fire break out in Businessman Kothi due to Short circuit, Rescued #agra
आगरालीक्स ….आगरा में एक कारोबारी की कोठी में एसी में ब्लास्ट, आग की लपटों से घिरी कोठी, सूझबूझ से बच गई जान, एक दिन पहले ठीक कराया था एसी।
आगरा की जगन्नाथपुरम कॉलोनी, लोहामंडी में दिनेश अग्रवाल दो मंजिला कोठी में परिवार के साथ रहते हैं। वे लोहा कारोबारी हैं। कोठी में ग्राउंड फ्लोर पर उनके भतीजे अंकुर अग्रवाल और उनकी मां रहती हैं। रविवार की सुबह करीब तीन बजे अंकुर अग्रवाल के कमरे में लगे एसी में तेज आवाज हुई, इससे अंकुर अग्रवाल की आंख खुल गई। एसी में आग लग रही थी।
कोठी की लाइट कर दी बंद, बच गई जान
एसी से आग की तेज लपटें उठती देख अंकुर अग्रवाल ने सबसे पहले कोठी की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे कहीं और आग न लगे। कमरे से सभी को बाहर निकाल दिया। बिजली बंद करने के बाद आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन लपटें तेज होने के कारण कमरे में आग फैलती गई। धुआं भरने लगा। कुछ ही देर में में आग की लपटों से पूरा कमरा घिर गया।
स्थानीय लोगों भी मदद को आए
पूरा परिवार कोठी से बाहर निकल आया। कोठी से आग की लपटें उठने पर स्थानीय लोग भी आ गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मी भी पहुंच गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरे में रखा सामान पूरी तरह से जल चुका था।
एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट आया है। अग्निशमन विभाग की पूछताछ में सामने आया कि एसी में कई दिनों से समस्या आ रही थी। दो दिन पहले ही एसी ठीक कराया था।