Agra Video News : Foreign Brand Liquor seized from flat in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के एक फ्लैट में छापा। विदेशी ब्रांड की शराब जब्त, सोफे के नीचे छिपाकर रखी गई थी शराब। दो अरेस्ट। वीडियो के लिए क्लिक करें.
आगरा में बुधवार रात को जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने सिकंदरा स्थित एक फ्लैट में छापा मारा। यहां से आबकारी विभाग की टीम ने 74 बोतल विदेशी ब्रांड की शराब जब्त की है। शराब की बोतलों को सोफे के नीचे छिपाकर रखा गया था।
हरियाणा से लेकर आते थे शराब
आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब की बोतलों को हरियाणा से लेकर आते थे, हरियाणा में शराब की कीमत कम है। इन्हें आगरा में बेचा जाता था। दो को अरेस्ट किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिकंदरा, में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 आई पी सी की धारा 419/420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।