Agra News : Woman molested on MG Road in Agra #agra
आगरालीक्स …दुस्साहस, आगरा में एमजी रोड पर रात में घर लौट रही युवती से छेड़छाड़, युवती के कपड़े फाड़ दिए, अरेस्ट।

आगरा में सोमवार रात को सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। उसके साथ ही अन्य वाहन से उसके भाई बहन भी आ रहे थे। युवती ने डीएम आवास के सामने युवती ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाई। यहां से ही एक युवक उसके पीछे लग गया, बाइक सवार युवक हॉर्न बजाने के साथ हूटिंग करने लगा।
प्रतापपुरा चौराहे पर युवती को रोका, छेड़छाड़
युवती का मीडिया से कहना है कि रात के समय सड़क पर वाहन कम थे, प्रतापपुरा चौराहे पर पहुंचते ही बाइक सवार युवक ने युवती को रोक लिया। उससे छेड़छाड़ की, उसके कपड़े फाड़ दिए।
भाई ने युवक को पकड़ा
युवती के पीछे ही उसका भाई और बहन आ रहे थे, उन्होंने युवक को पकड़ लिया। पुलिस आ गई, पुलिस को युवक को सौंप दिया। थाना सदर के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा का मीडिया से कहना है कि युवती से छेड़छाड़ करने का आरोपी सराय मलूकचंद निवासी जगदीश सागर है, मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
तत्काल सहायता के लिए 112
महिला हेल्पलाइन के लिए 1090