आगरालीक्स…( वीडियो न्यूज).. आगरा में कॉलोनी में घोड़े दौड़ाने पर पूर्व मंत्री के नाती और कॉलोनी के लोगों में मारपीट, पूर्व मंत्री के नाती को पीटा, फायरिंग तोड़फोड़ के आरोप, मुकदमा।
पूर्व मंत्री भाजपा नेता उदयभान सिंह के नाती शशांक चौधरी का नीलकंठ कॉलोनी खासपुरा में घोड़ों का फार्म हाउस है। शशांक चौधरी के अनुसार, आठ जून की रात साढ़े 11 बजे वह अपने दोस्त पवन पांडेय के साथ फार्म पर गया था, वहां से वह ट्रेनर कमल कांत और भम के साथ घोड़े लेकर कॉलोनी में निकले। वह और पवन बाइक पर घोड़ों के पीछे चल रहे थे। ( Former Minister son beaten for horse riding in Neelkath Colony Agra, FIR lodge)
कॉलोनी में विवाद, आठ पर दर्ज कराया मुकदमा
शशांक चौधरी का आरोप है कि कॉलोनी में जॉनी ने उन्हें रोक लिया, गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। जिससे शशांक और पवन के चोटें आई। इस मामले में तीन नामजद सहित आठ पर मुकदमा दर्ज कराया है।
घर में तोड़फोड़ और पथराव के आरोप
इस मामले में जानी पक्ष की शीला देवी ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व मंत्री का नाती शशांक चौधरी रात में कॉलोनी में घोड़ों को लेकर शोर मचा रहे थे, रोकने पर अपने साथियों को बुला लिया। घर में घुसकर पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ की, थाने पहुंचे लेकिन वहां पहले से ही शशांक चौधरी अपने साथियों के साथ मौजूद था। तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।