आगरालीक्स… आगरा में लगे रोजगार मेले में युवाओं को मिली नौकरी,
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे के अनुसार, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साईं का तकिया एमजी रोड, आगरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में एनआईआईटी, लि०, सता विकास इंडिया लि०, पटेल एण्ड पाटिल सिक्यूरिटाज, यूएबी इन्फोसोल लि० एवं सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लि० कम्पनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया का सम्पादन किया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने नये रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा पोर्टल पर पंजीयन के लाभ से अवगत कराया। सहायक सेवायोजन अधिकारी कु० सुगन्धा जैन ने रोजगार मेले का संचालन किया तथा नियोजकों का स्वागत किया एवं अभ्यर्थियों का पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल पर कराया। रोजगार मेले में कुल 163 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 75 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट लिए गए।