Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Video News : Girl student injured after car hit scooty on Dayalbagh road in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में डीईआई के सामने कार ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर, छात्रा की हालत गंभीर, दयालबाग रोड पर एक साथ बड़ी संख्या में भैंस और गाय के निकलने से हादसा। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा में मंगलवार सुबह 11 बजे दयालबाग पोइया घाट रोड पर बड़ी संख्या में भैंस और गाय जा रही थी, इससे वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी। इसी दौरान एक कार ने डीआईआई इंजीनियरिंग कैंपस के सामने छात्रा की स्कूटी में टक्कर मार दी, छात्रा सड़क पर गिर गई।
खून से लथपथ छात्रा
सड़क पर गिरने से छात्रा के गंभीर चोट आई है, उसके शरीर से खून निकलने लगा। खून से लथपथ छात्रा को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।