Agra News : Dr. Dinesh Rathore Officiating Director of Institute Of Mental Health & Hospital, Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के निदेशक बने डॉ. दिनेश राठौर, संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को कार्यमुक्त किया गया।
आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को 28 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अध्योध्या के प्राचार्य के पद पर नियुक्ति किया गया था। इसके लिए उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग को उनकी प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए कार्यमुक्त करने के लिए कहा था। प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के निदेशक के पद से तत्काल कार्यमुक्त कर दिया है।
डॉ. दिनेश राठौर को बनाया गया निदेशक
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर बनाए गए हैं, वे अभी तक संस्थान में प्रमुख अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे और संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं।