आगरालीक्स…(29 July 2021 Agra News) आगरा में मौसम बदल गया है. अभी तक कूलर और एसी में भी नहीं मिल रही थी गर्मी से राहत उन्हें पंखे की हवा अच्छी लग रही है. शुक्रवार को भी भारी बारिश
गर्मी से राहत लाई बुधवार की रिकॉर्ड बारिश
आगरा में बादलों का डेरा लगा हुआ है. मौसम सुहाना हे. लोग ताजमहल सहित अन्य स्मारक घूमने अच्छी संख्या में निकले. गर्मी से राहत मिली हुई है. बुधवार को हुई रिकॉर्ड 32.2 एमएस बारिश ने मौसम को एकदम बदल कर रख दिया है. अभी तक जिन लोगों को कूलर और एसी में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी उन्हें एक दिन में ही पंखे की हवा ही अच्छी लग रही है. इसका असर पूरा तापमान पर हुआ है. बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि गुरुवार को बारिश कुछ ही इलाकों में कुछ देर के लिए हुई. शाम को सूरज की हल्की किरणें भी दिखाई दीं जिसके कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
अभी बारिश के अच्छे संकेत
आगरा में अभी भी बारिश के अच्छे संकेत हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी आगरा में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इसके बाद भी बारिश जारी रहेगी लेकिन एक दो स्पैल में ही बारिश होने का पूर्वानुमान है. इधर तापमान में भी कमी आएगी.