3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra Weather: The night temperature in Agra reached 12 degrees Celsius. Day temperature also below normal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. दिन का तापमान भी हुआ सामान्य से नीचे. सुबह—रात को कोहरा छाने के आसार. जानें मौसम का अपडेट
आगरा में दो दिन से सर्दी में तेजी आई है. आज भले ही कोहरा न छाया हो लेकिन गलनभरी सर्दी महसूस की गई है. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेलिसयस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार सुबह और रात के समय कोहरा छा सकता है. सर्दी में तेजी आएगी और लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 20/11/24) 27.0
Departure from Normal(oC) -1.6
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 20/11/24) 12.5
Departure from Normal(oC) -1.5