आगरालीक्स…आगरा में नाइट कर्फ्यू के हालात बने लेकिन इससे कई कारोबार पर असर पड़ेगा. डीएम ने कहा— नाइट कर्फ्यू से बचना है तो आदत में लाएं ये काम…
500 से अधिक केस मिलने पर नाइट कर्फ्यू के है आदेश
शासन द्वारा प्रदेश के सभी राज्यों में ये आदेश लागू किया गया है कि एक साथ 100 सक्रिय केस मिलने या फिर जिले में 500 से अधिक कोरोना के मरीज होने पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया जाए. आगरा में कोरोना का कहर जारी है. अप्रैल के नौ दिनों के अंदर ही आगरा में कोरोना के लगभग 500 केस मिल चुके हैं. इस समय आगरा में सक्रिय केसों की संख्या 537 है. यानी कि आगरा में नाइट कर्फ्यू के हालात बने हुए हैं. लेकिन डीएम प्रभु एन सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर वो नियमित मास्क लगाएं और इस आदत को अपने व्यवहार में लाएं covid appropriate behaviour” तो नाइट कर्फ्यू से बचा जा सकता है.
कई कारोबार पर पड़ेगा असर
डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि शहर में नाइट कर्फ्यू लगने से कई कारोबार पर गहरा असर पड़ सकता है. पिछले साल लॉकडाउन में भी कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में अगर कोरोना की दूसरी लहर के बीच कारोबारियों को अपने नुकसान से बचना है तो उन्हें मास्क जरूर लगाना होगा.
मास्क पहनने के लेकर कड़ी सख्ती
बता दें कि शहर में इस समय मास्क न पहनने वालों पर कड़ी सख्ती अपनाई जा रही है. चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है जो कि बिना मास्क के वाहन दौड़ाने वाले चालकों के चालान काट रही है तो वहीं डीएम और एसएसपी द्वारा खुद बाजारों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और दुकानदारों के साथ—साथ लोगों से मास्क जरूर पहनने को कहा जा रहा है. शुक्रवार को न्यू आगरा बाजार में प्रशासन और पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 9 दुकानों को 24 घंटे के लिए बंद करा दिया गया. यही नहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा मास्क पहने हुए मिले तो एक महीने के लिए दुकानें बंद करा दी जाएंगी. इससे पहले शाह मार्केट में भी दो दुकानों के चालान काटे गए थे. इसके अलावा गुरुवार को मास्क न पहनने वाले करीब 1500 से अधिक वाहनों के चालान भी किए गए और इनसे प्रति चालान 500 रुपये भी वसूले गए.