#AgraMetroProject update news: Marshals deployed for traffic control in Fatehabad road# agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो का तेजी से चल रहा काम साथ ही रखा जा रहा सुरक्षा का भी ध्यान..ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं मार्शल
साइन बोर्ड के साथ ट्रैफिक मार्शल किए तैनात
ताजनगरी में विश्वस्तरीय मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक 7 पीयर (पिलर), 16 पाइल कैप व 277 पाइल पूरे हो चुके हैं. आगरा में मेट्रो निर्माण के चलते जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए यूपी मेट्रो ने विशेष इंतजाम किया है. ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलीवेटिड सेक्शन में यातायात प्रबंधन के लिए साइन बोर्ड्स के साथ ट्रैफिक मार्शल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही कॉरिडोर में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, बिना पीपीई किट के कॉरिडोर में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. कॉरिडोर की बाउंड्री पर सुरक्षा को लेकर विभिन्न पेंटिंग भी बनाई गई हैं, जिसमें सतर्क रहने व सुरक्षित तरीके से काम करने लेकर जानकारी दी गई है.
कॉरिडोर में ट्रैफिक मार्शल की तैनाती
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रायोरिटी सेक्शन में 6 स्टेशनों का निर्माण किया जाना, जिसमें 3 ऐलिवेटिड व 3 भूमिगत स्टेशन हैं। मौजूदा वक्त में ऐलिवेटिड सेक्शन (ताज ईस्ट गेट- बसई- फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन) में निर्माण तेज गती से जारी है। सड़क के बीच में दोनों ओर से बेरिकेडिंग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक व निर्माण कार्य एक दूसरे के लिए बाधा न बने। वहीं, निर्माण गतिविधियों के चलते स्थानीय लोगों, राहगीरों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी क्रॉसिंग्स पर ट्रैफिक मार्शल की तैनाती की गई है, जो पैदल राहगीरों को सड़क पार कराने के साथ ही ट्रैफिक को नियंत्रित कर जाम जैसी स्तिथि उत्पन्न नहीं होने देते और ट्रैफिक मार्शल कॉरिडोर के बीच बनी क्रासिंग पर ट्रैफिक को नियंत्रित कर वाहनों के सुगम आवागमन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।
मजदूरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
बता दें कि यूपीएमआरसी द्वारा कॉरिडोर में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कॉरिडोर में लगे बैरिकेड्स के भीतरी भाग में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर साइन बोर्ड व पेंटिग्स बनाई गई हैं, जिसमें सुरक्षित तरीके से काम करने का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही कॉरिडोर में काम करने वाले कर्मचारियों व मजदूरों को समय-समय पर सुरक्षित तरीके से काम करने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कॉरिडोर में पीपीई किट के बिना प्रवेश पूरी तरह वर्जित है।
रोजाना टूल बॉक्स टॉक में दिए जाते हैं सुरक्षा के निर्देश
आगरा मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों व मजदूरों को प्रतिदिन सुबह टूल बॉक्स मीटिंग में काम के दौरान बर्ती जाने वाली सावधानियों को लेकर निर्देश दिए जाते हैं। इस मीटिंग में अधिकारियों द्वारा उस दिन के कामकाज पर चर्चा की जाती है।
27 स्टेशनों का होगा निर्माण
ताजनगरी में लगभग 30 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो प्रोजेक्ट बनना है. जिसमें 27 स्टेशन बनेंगे. 14 किमी लंबा पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच का है. जिसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 किमी लंबा दूसरे कॉरिडोर है. जिस पर 14 स्टेशनों का निर्माण होगा. सभी स्टेशन ऐलीवेटेड होंगे।