Saturday , 19 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra’s Businessman demand for security and one day weekly closure#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra’s Businessman demand for security and one day weekly closure#agranews

आगरालीक्स…(29 June 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों ने कहा— इन तीन घंटों में हो रही सबसे अधिक वारदातें. इसी समय व्यापारी हो रहे बदमाशों के टारगेट. साप्ताहिक बंदी को लेकर कही ये बात…

रात को चालू रखें सीसीटीवी कैमरा
आगरा में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक एसपी सिटी कार्यालय थाना हरीपर्वत पर संपन्न हुई. एसपी सिटी रोहन बोत्रे द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं को उन्होंने शीघ्र ही समाधान का आश्वासन एवं कार्रवाई का भरोसा दिया. एसपी सिटी ने थाना कोतवाली में कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटना के खुलासे के बारे में बताया. उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि सब अपनी-अपनी दुकानों पर एक कैमरा अवश्य लगाएं एवं सीसीटीवी कैमरा को रात को बंद न किया जाए जिससे पुलिस डिपार्टमेंट को खुलासा करने में काफी आसानी रहे.

इन तीन घंटे में चेकिंग हो तेज
इधर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा ने एसपी सिटी से रात को 7:00 बजे से 10:00 बजे तक रोज बैरिकेडिंग करके हर थाने स्तर पर चेकिंग के लिए कहा. जिससे व्यापारी सुरक्षित रूप से अपने प्रतिष्ठान से अपने घर जाने के समय लुटने से एवं अन्य घटनाओं से बच सके. उन्होंने कहा कि इसकी सूची पहले भी एसपी सिटी एवं अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है. अक्सर देखा गया है कि इन्हीं 3 घंटे के समय में ज्यादातर वारदातें हुई हैं. विनय कामरा द्वारा मांग की गई कि शीघ्र व्यापारियों के लिए पुलिस मित्र कार्ड बनवाएं जाएं एवं साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों की सुरक्षा के लिए साइबर सेल द्वारा व्यापारियों के लिए एक जागरूकता के लिए एक साइबर सेल एक्सपर्ट द्वारा एक बैठक में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया. इस पर एसपी सिटी द्वारा इस विषय पर बहुत जल्दी ही मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया गया.

ये समस्याएं भी बताईं
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा कहा गया कि पूरे शहर में नो एंट्री रात को 11:00 बजे खुल जाती है, लेकिन थाना मंटोला क्षेत्र में रात को नो एंट्री 12:00 बजे से चालू किए जाने की सूचना दी गई. इस पर एसपी सिटी ने रात को 11:00 बजे से एंट्री खोलने को संबंधित थाने को सूचना देने का कहा गया. मंडल अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के देवेंद्र गुप्ता द्वारा कहा गया कि वाटर वर्क्स चौराहे पर बसों के खड़ा होने से जाम की स्थिति रहती है. इसके अलावा सुलतानगंज की पुलिया पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक रास्ता जो अक्सर बंद रहता है उसे खोलने के लिए कहा गया. जिससे ट्रैफिक जाम से उस इलाके में निजात मिल सके.
जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अनिल शर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर माह व्यापारियों एवं पुलिस बैठकों का आयोजन किए जाने के लिए कहा गया जिससे समय-समय पर व्यापारियों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित किया जा सके. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इब्राहिम गौरी प्रांतीय मंत्री द्वारा बालूगंज मार्केट में बच्चों द्वारा कबाड़ का सामान उठाने के बहाने कुछ घटनाओं को एसपी सिटी से अवगत कराया जिस से संबंधित चौकी प्रभारी को दिशा निर्देश दिए जाएं कि इस तरीके की घटनाओं पर भविष्य में अंकुश लगाया जा सके.

एक दिन की हो साप्ताहिक बंदी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन एसपी सिटी को सप्ताहिक बंदी में छूट देने के लिए दिया गया. आशा की गई कि पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा तय किए गए हफ्ते में बाजार सिर्फ एक दिन बंद रहे. ज्ञापन देने वालों में युवा प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा, जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ युवा प्रदेश उपाध्यक्ष साहूकार सिंह चाहर, प्रदेश मंत्री विनय प्रताप सिंह, युवा प्रदेश मंत्री इब्राहिम गौरी एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भीषण गर्मी, प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 19th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …Agra News : 19 अप्रैल का प्रेस रिव्यू टैरिफ चिंता के...

बिगलीक्स

Agra News: GRP arrested a thief with jewellery worth Rs 10 lakh from Agra Cantt…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी...

बिगलीक्स

Agra News: After five years, the monthly school fees of a child will be 8 to 10 thousand…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हर साल कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूल 10 से 15 प्रतिशत...

error: Content is protected !!