Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in 14th Attempt #Agra
आगरालीक्स…Agra News : ये आगरा के लेफ्टिनेंट शुभम हैं, इनसे नीट और जेईई में सफल ना होने, नंबर कम आने पर सुसाइड करने की सोचने वाले सीखें, 13 बार असफल हुए, 14 वीं बार में लक्ष्य भेद दिया। ( Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in 14th Attempt)
आगरा के सैंथिया स्टेट कॉलोनी में रह रहे शिवम यादव को थल सेना में कमीशन मिला है, लेफ्टिनेंट शुभम यादव के घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट शिवम यादव के पिता आर्मी में थे, उन्होंने देश की सेवा करने का लक्ष्य बनाया। आर्मी स्कूल से 10 वीं और 12 वीं मिल्टन पब्लिक स्कूल से की, इसके बाद आगरा कॉलेज से ग्रेजुएशन और बीएड की, एनसीसी कैडेट रहे। वे 12 बार असफल रहे, 13 वीं बार उनका चयन एयरफोर्स में हुआ लेकिन वे थल सेना में जाना चाहते थे इसलिए 14 वीं बार प्रयास किया और सफल हो गए। लेफ्टिनेंट शुभम ने पिछले साल अक्टूबर से शुरू होकर चेन्नई के ओटीए में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया।
पूरा परिवार ही आर्मी में
उनके पिता, जयवीर सिंह, ईएमई से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर, अपने बेटे को देश की सेवा करने की शपथ लेते हुए देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। उनकी बड़ी बहन, कैप्टन अलीशा यादव, सैन्य नर्सिंग सेवा ( भारतीय नौसेना अस्पताल, मुंबई) में कार्यरत हैं।